IQOO आज लॉन्च करेगा बेहतरीन फीचर्स वाला NEO 6
25 मिनट में हो जायेगा फुल चार्ज।;
वीवो का पार्टनर ब्रैंड (iQOO) भारतीय बाजार में आज अपना नया iQOO Neo 6 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए इसका ऐलान किया है। इस फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।
जानिए क्या होगा फीचर्स
IQOO Neo 6 स्मार्टफोन में 6.62-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 2400 x 1800 पिक्सल के फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी की मानें तो 12 मिनट में ही फोन 50% चार्ज हो जाएगा।
फोन की संभावित कीमत
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन की कीमत 30 हजार रुपये से 35 हजार रुपये के बीच रह सकती है। IQOO नियो 6 स्मार्टफोन की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए की जाएगी। अमेजन पर फोन का टीजर भी जारी किया जा चुका है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में लाया जाएगा।