'विदा लाडो-विदा निर्भया' : कुमार विश्वास के इस वीडियो को सुन निकल पड़ेंगे आंसू!

'विदा लाडो-विदा निर्भया' तुम्हें कभी देखा नहीं गुड़िया, तुमसे कभी मिला नहीं लाडो ..!!;

Update: 2018-04-13 11:11 GMT
नई दिल्ली : अपनी कविताओं के लिए मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने कठुआ में 8 साल कि बच्ची से हुए निर्मम रेप पर एक वीडियो बनाकर शेयर किया है. जिसे सुनकर आपकी आँखों से आंसू निकल आएंगे! वीडियो में कुमार विश्वास की आवाज़ है जिसमें तस्वीरों के माध्यम से इस निर्भया वाली घटना की याद दिलाई है.
कविता के द्वारा 'निर्भया' की याद दिलाई है' -
'विदा लाडो-विदा निर्भया'
तुम्हें कभी देखा नहीं गुड़िया, तुमसे कभी मिला नहीं लाडो
मेरी अपनी दुनिया की अनोखी उलझनों में और तुम्हारी खुद की थपकियों में गड रही तुम्हारी अपनी दुनिया की छोटी-छोटी सी घटत-बढ़त में कभी वक़्त लाया ही नहीं हमें आपके सामने..
फिर ये क्या है कि नामर्द हथेलियों में पिसी तुम्हारी घुटी-घुटी चीखें, मेरी थकी नीदों में हाहाकार मचाकर मुझे सोने नहीं देती..
फिर ये क्या है कि तुम्हारा..मैं जीना चाहतीं हूँ मां..कान सुना बिहाग मेरे अंदर के पिता को अंदर तक धिक्कारता रहता है..
तुमसे माफ़ी नहीं मांगता चिरैया, बस हो सके तो अगले जनम मेरी बिटिया बनकर मेरे आँगन में हुलसना बच्चे..
विधाता से छीनकर अपना सारा पुरषार्थ लगा दूंगा, तुम्हें भरोसा दिलाने में कि मर्द होने से पहले इंसान होता है एक पुरुष..
तुम्हें कभी देखा नहीं गुड़िया, तुमसे कभी मिला नहीं लाडो
'विदा लाडो-विदा निर्भया'
आप भी सुनिए दिल को चीरने वाली कविता -


Similar News