LIVE: दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशनों को खोला गया,

Update: 2019-12-19 05:21 GMT

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में मथुरा रोड-कालिंदी कुंज के बीच रोड नंबर 13ए पर ट्रैफिक मूवमेंट को बंद किया गया. नोएडा से दिल्ली आने वालों को डीएनडी या अक्षरधाम रूट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के साथ ही विश्वविद्यालय, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन खोल दिए गए हैं। यहां सभी निकास और प्रवेश द्वार खोल दिए गए हैं और अब यहां ट्रेनें भी रुक रही हैं।

अब ये 15 स्टेशन हैं बंद-

जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग, मुनिर्का, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, आईटीओ, प्रगति मैदान, खान मार्केट, मंडी हाउस वसंत विहार बाराखंबा और जनपथ मेट्रो स्टेशन। हालांकि मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर गाड़ियों का इंटरचेंज जारी रहेगा।

दिल्ली में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच कई इलाकों में वॉयस कॉल, इंटरनेट और एसएमएस की सुविधा बंद कर दी गई है। इसकी जानकारी खुद एयरटेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है। भारती एयरटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक उपभोक्ता के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार ये किया गया है। 

दिल्ली पुलिस ने आज जगह-जगह होने वाले प्रदर्शनों के चलते लाल किले के आसपास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। इसके तहत प्रभावित इलाके में 4 से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते। 


Tags:    

Similar News