मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से पहुंचे सीधे अपने घर

Update: 2023-06-03 05:54 GMT

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से अपने घर अपने घर पहुंचे हैं. दिल्ली पुलिस की निगरानी में बीमार पत्नी को देखने के लिए उन्हें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक घर जाने की अनुमति मिली है. हालांकि घर पहुंचने से पहले उनकी पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को अंतरिम जमानत देते हुए शर्त रखी है कि इस दौरान वह मीडिया से बात नहीं करेंगे. परिवार के अलावा वे किसी से भी बात नहीं करेंगे और न ही मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे.

गुरुवार को मनीष सिसोदिया की आबकारी नीति मामले में कोर्ट में पेशी हुई थी. पेशी के दौरान भीड़ होने के कारण कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हए कहा था कि अगर मीडिया पर बैन लगाने की जरूरत होगी तो उसपर भी विचार किया जाएगा.

हिरासत में सिसोदिया को सिर्फ परिवार के सदस्यों और वकीलों से मिलने की इजाजत होगी. किसी भी बाहरी व्यक्ति से मुलाकात करने की उन्हें अनुमति नहीं है. बता दें कि मनीष सिसोदिया की अगली सुनवाई 19 जुलाई को होनी है.



Tags:    

Similar News