दिल्ली दंगा में घायल एसीपी अनुज शर्मा से की पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव मुलाकात, घर जाकर लिए हालचाल

ACP अनुज शर्मा अपने सीनियर अफसर DCP अमित शर्मा (शहादरा ) को बचाने के प्रयास मे बुरी तरह घायल हो गए थे.

Update: 2020-03-05 08:14 GMT

 दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिशनर एसएन श्रीवास्तव नार्थ ईस्ट दिल्ली उपद्रवग्रस्त इलाके में दंगाईयों के हाथों घायल हुए अनुज शर्मा ACP (गोकुल पुरी) की खैरियत जानने उनके घर पहुँचे . पुलिस कमिश्नर ने उनके हालचाल पूछे.

गौरतलब है कि ACP अनुज शर्मा अपने सीनियर अफसर DCP अमित शर्मा (शहादरा ) को बचाने के प्रयास मे बुरी तरह घायल हो गए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार , दरअसल DCP अमित शर्मा को अंदाजा नहीं था कि दंगाई काबू से बाहर हो उन पर ही हमला कर देंगे.  जब उग्र भीड ने उन पर हमला किया तो वे घिर गए उसी समय अपनी जान की परवाह ना करते हुए ACP अनुज शर्मा ने अपने सीनियर को रेस्क्यू करने के प्रयास मे अपनी जान जोखिम मे डाल दी थी. 

इसी हमले में मुख्य आरक्षी रतन लाल शहीद हो गए थे. इस हमले में डीसीपी अमित शर्मा को भी गहरी चोटें आई है. उनका अभी भी मेक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस कमिश्नर उनसे अस्पताल में मिल चुके है और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है. 

Tags:    

Similar News