चर्चित एंकर रुबिका लियाकत ने भारत 24 को किया बाय बाय

Popular anchor Rubika Liaquat bids goodbye to Bharat 24

Update: 2023-12-07 12:55 GMT

भारत 24 में धूम मचाने के बाद चैनल की स्टार anchor और vice president रुबिका लियाकत ने “भारत -24” को गुड बाय कह दिया है। सूत्रों के अनुसार 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब वे दूसरा बड़ा चैनल जॉइन करने जा रही हैं।

इस अवसर पर चैनल के CEO और Editor-in-chief डॉ जगदीश चंद्रा ने कहा- “भारत -24 में रुबिका का कार्यकाल बहुत शानदार रहा और इस दौरान चैनल ने नई ऊंचाइयों को छुआ। हम उनके चेंज के फैसले का सम्मान करते हैं। भारत -24” उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं!”

फिलहाल भारत 24 कुछ खास नहीं कर पाया जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे। इस खबर से भारत 24 के दर्शकों की संख्या में कमी जरूर आएगी। फिलहाल और जानकारी मिलने अपर आप से शेयर की जाएगी। 

Tags:    

Similar News