दिल्ली में राहुल गांधी की महाराष्ट्र सरकार के कांग्रेस मंत्रियों के बीच बैठक, प्रियंका गांधी भी मौजूद

Update: 2019-12-31 05:24 GMT

दिल्ली । कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी के घर पर महाराष्ट्र सरकार के कांग्रेस मंत्रियों के साथ बैठक हुई। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपना यूपी दौरा बीच में छोड़कर राहुल गांधी के आवास पर उनसे मिलने पहुंची हैं.कांग्रेस नेता के घर पर आयोजित इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता मलिक्कार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी से मिलने के बाद कांग्रेस कोटे के ये मंत्री सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे.

इस बैठक का विषय क्या था इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में कांग्रेस मंत्रियों की संख्या और विभागों को लेकर पार्टी के राज्यस्तरीय नेताओं ने राहुल गांधी को जानकारी दी।  इससे पहले सोमवार को उद्धव ठाकरे सरकार का विस्तार किया गया था जिसमें 36 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. इसमें शिवसेना और कांग्रेस कोटे के 10-10 विधायक मंत्री बनाए गए जबकि एनसीपी के 14 मंत्री बनाए गए हैं. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार पार्टी के कई विधायक इस मंत्रिमंडल विस्तार से खुश नहीं हैं।



Tags:    

Similar News