मायावती की पार्टी बसपा को लेकर शरद पवार ने कही बड़ी बात, शियासत में मची खलबली

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने मायावती और उनकी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Update: 2023-08-31 13:32 GMT

शरद पवार ने मायावती और उनकी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया 

कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार के दिए बयान से पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मच रही है। शरद पवार आए दिन चर्चा में आ रहे हैं कभी अजीत पवार को लेकर तो कभी मायावती को लेकर और आज उन्होंने मायावती को लेकर ही एक ऐसा बयान दिया है। उन्होने कहा बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती किस पार्टी में है इसका कुछ पता नहीं है जब उनसे मायावती क्यों लेकर सवाल पूछे गए तो शरद पवार ने कहा यह पता नहीं कि वह किसके पक्ष में है इससे पहले वह भाजपा से बातचीत कर चुकी है।

मायावती ने कहा गठबंधन पूंजीपतियों की पार्टी है

शरद पवार के हमले के बाद मायावती ने जवाब दिया। उन्होने कहा यह दोनों गठबंधन विरोधी जातिवादी सांप्रदायिक धन्ना सेठ समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां है। जिनकी नीतियों के विरोध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसलिए इसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता साथ उन्होंने मीडिया से अपील किया कि जो फेक न्यूज़ प्लीज। इन दोनो के बयान के बाद राजनीति एकदम से गरम हो गई है। 

Also Read: घोसी उपचुनाव में मुकाबला हुआ तेज, अखिलेश समेत पूरा सैफई परिवार मैदान में उतरा

Tags:    

Similar News