जानिए टाटा के कारों पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में जल्द खरीदें, यह है आखिरी तारीख
Tata Cars: यूं तो टाटा की कारें काफी ज्यादा बिक्री में रहती हैं लेकिन इस बार मई के महीने में टाटा मोटर्स अपनी टियागो , Tigor, Altroz, Harrier और Safari पर 35,000 रुपये तक के ऑफर्स दे रही है.;
Tata Cars: यूं तो टाटा की कारें काफी ज्यादा बिक्री में रहती हैं लेकिन इस बार मई के महीने में टाटा मोटर्स अपनी टियागो , Tigor, Altroz, Harrier और Safari पर 35,000 रुपये तक के ऑफर्स दे रही है. जाने कैसे और कहां खरीद सकते हैं और कैसे उठा सकते हैं इन डिस्काउंट ऑफर का लाभ
Discount Offers On Tata Cars: मई महीने में Tata Motors अपनी Tiago, Tigor, Altroz, Harrier और Safari पर 35,000 रुपये तक के ऑफर्स दे रही है. इन मॉडल्स पर Cash discount, Exchange offer और Corporate discount के रूप में ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जो 31 मई तक वैलिड हैं.
Tata Tiago पर आपको ₹20000 का कैश डिस्काउंट मिलेगा वही आपको इस पर एक्सचेंज ऑफर और ₹5000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है जिससे इस पर कुल डिस्काउंट ऑफर ₹35000 का हो जाता है तो अगर आप भी इस महीने गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो टाटा टियागो आपका एक अच्छा फैसला हो सकता है
Tata Tigor पर भी 20,000 रुपये का Cash discount, 10,000 रुपये का Exchange offer और 5,000 रुपये का Corporate discount ऑफर किया जा रहा है, जिससे कुल डिस्काउंट 35,000 रुपये का हो जाता है. इस गाड़ी को खरीद कर भी आप अपने बजट में फिट बैठ सकते हैं
Tata Altroz पर 15,000 रुपये का Cash discount, 10,000 रुपये का Exchange offer और 3,000 रुपये का Corporate discount दिया जा रहा है, ऐसे में इसपर कुल डिस्काउंट ऑफर 28,000 रुपये का हो जाता है.
Tata Harrier पर Cash discount नहीं है लेकिन 25,000 रुपये का Exchange offer और 10,000 रुपये का Corporate discount मिल रहा है, इस तरह से इसपर कुल 35,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर है.
Tata Safari पर भी Cash discount नहीं दिया जा रहा है लेकिन हैरियर की तरह ही इसपर भी 25,000 रुपये का Exchange offer और 10,000 रुपये का Corporate discount उपलब्ध है. इसपर भी कुल 35,000 रुपये का ऑफर है.
आपको बता दें कि यह डिस्काउंट ऑफर मॉडल के वैरीअंट के आधार पर निर्भर करता है एक ही मॉडल के अलग-अलग वैरीअंट पर अलग-अलग ऑफर होते हैं इसलिए इस बारे में कार खरीदने से पहले डीलरशिप से जरूर जान लें और अच्छे तरीके से सोच समझ ले. हालांकि, हमारा सुझाव है कि कोई भी कार उसपर मिलने वाले ऑफर्स को देखकर ना खरीदें बल्कि अपनी जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए खरीदें.