Weather Update: आईएमडी ने जारी किया अलर्ट, जाने दो दिन कैसा रहेगा इन राज्यों का हाल

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर अब हर जगह दिखने लगा है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर इस तूफान से काफी प्रभावित हो रहा है;

Update: 2023-06-18 04:47 GMT

Weather News: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर अब हर जगह दिखने लगा है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर इस तूफान से काफी प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों में दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है।

Weather Prediction बिपरजॉय चक्रवात का असर गुजरात में भले ही कम दिखा हो लेकिन शुक्रवार से इसका और वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिल्ली और आसपास के इलाकों में जोरों शोरों से देखने को मिला है। पिछले दिन भी मौसम ने करवट ली। कुछ इलाकों में बारिश भी हुई जिसके कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली।मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में नॉर्थ वेस्ट इंडिया और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आएगी। इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ जाएगा।

इन राज्यों में होगी बारिश

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटों में साउथ और मेडल राजस्थान, मणिपुर, मेघालय, असम और त्रिपुरा के कुछ राज्यों में मीडियम से तेज बारिश हो सकती है।वहीं नॉर्थ गुजरात, नॉर्थ ईस्ट राजस्थान, हरियाणा के कुछ इलाकों में सब हिमालयन, वेस्ट बंगाल, कोस्टल कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कुछ इलाकों, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड और नॉर्थ-ईस्ट इंडिया के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

IMD ने जताई बारिश की संभावना

इसके अलावा आंतरिक कर्नाटक, गोवा,कोकण और वेस्टर्न यूपी में भी कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वेस्टर्न हिमालय, बिहार के कुछ इलाकों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की बारिश होने की संभावना है.

किस तरफ बढ़ा बिपरजॉय?

मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय नॉर्थ-ईस्ट की ओर बढ़ा था और साउथ-वेस्ट राजस्थान में एक गहरे दबाव के इलाके में कमजोर हो गया. ये नॉर्थ-वेस्ट की दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा. यह डिप्रेशन में भी बदल सकता है. फिर उसके बाद कम प्रेशर के क्षेत्र में बदल सकता है.

पिछले चौबीस घंटों के दौरान भारत के कई राज्यों में मौसमी हलचल हुई पिछले 24 घंटे में कक्षा और सौराष्ट्र के माध्यम से भारी वर्षा हुई वहीं केरल और सब हिमालयन पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हुई वहीं नॉर्थ ईस्ट अंडमान एंड निकोबार आइलैंड, कोंकण गोवा, गुजरात, साउथ राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के इलाके में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

Tags:    

Similar News