अभिनेता शहीर शेख के पिता का हुआ निधन, कोरोना से थे संक्रमित

अभिनेता शहीर शेख (Shaheer Sheikh) के पिता शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh Passed Away) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अली गोनी ने शहीर के पिता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।;

Update: 2022-01-20 07:57 GMT

अभिनेता शहीर शेख (Shaheer Sheikh) के पिता शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh Passed Away) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि अली गोनी ने शहीर के पिता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। अली के ट्वीट के बाद फैन्स और सेलेब्स सोशल मीडिया पर शहीर के पिता के निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं और अभिनेता को सहानुभूति दे रहे हैं। बता दें कि शहीर के पिता शहनावाज पिछले काफी दिनों से बीमार थे और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। शहीर के पोस्ट के बाद से ही फैन्स और सितारे उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे।

अली गोनी ने किया पोस्ट

बता दें कि शहीर शेख के पिता के निधन की जानकारी अली गोनी के ट्वीट के बाद सामने आई है। अली गोनी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अल्लाह अंकल की आत्मा को शांति दे भाई। शहीर मजबूत बने रहना भाई।' अली के इस पोस्ट पर फैन्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं और शाहनवाज की आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही कई सेलेब्स ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है।

कोरोना से जूझ रहे थे शहीर के पिता

याद दिला दें कि शहीर शेख के पिता को कोविड हुआ था, जिसके बाद उनका संक्रमण काफी बढ़ गया था। जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। शहीर ने पिता की तस्वीर के साथ ट्वीट किया था, 'मेरे पिता वेंटिलेटर पर हैं, उन्हें गंभीर कोविड संक्रमण हुआ है... कृपया उनके लिए दुआएं करें।' 

Tags:    

Similar News