हैकिंग के बाद रिकवर हुआ अमिताभ का अकाउंट, किया ये पहला ट्वीट

बता दें सोमवार को अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैकर ने हैक कर ल‍िया था.

Update: 2019-06-11 05:34 GMT

महानायक अमिताभ बच्चन का ऑफ‍िश‍ियल ट्विटर हैंडल सोमवार शाम को हैक हो गया था. हैकर्स ने उनके ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल फोटो पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी थी. लेकिन 24 घंटों के अंदर अमिताभ बच्चन का ट्व‍िटर अकाउंट र‍िकवर हो गया है. ब‍िग बी ने मंगलवार सुबह दो ट्वीट किए.

पहले ट्वीट में अमिताभ ने ल‍िखा,

सिर्फ शब्दों से न करना,

किसी के वजूद की पहचान

हर कोई , उतना कह नही पाता

जितना समझता और महसूस करता है...



दूसरे ट्वीट में ल‍िखा,

जी जीवन का यही सत्य है ; स्वीकार करो



बता दें सोमवार को अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैकर ने हैक कर ल‍िया था. उनके अकाउंट का बायो भी बदलकर लव पाकिस्तान लिख द‍िया गया था. अमिताभ के प्रोफाइल प‍िक्चर में पा‍किस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी गई थी. अकाउंट किसने हैक किया था ये बात अब तक सामने नहीं आई है. अमिताभ बच्चन इन द‍िनों फिल्म चेहरा की शूट‍िंग कर रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शूट‍िंग सेट की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसके अलावा जल्द ही अमिताभ बच्चन फिल्म ब्र‍ह्मास्त्र में नजर आएंगे.

Tags:    

Similar News