PHOTOS : अलाना पांडे ने समंदर किनारे बॉयफ्रेंड संग की सगाई, बॉयफ्रेंड संग दिए रोमांटिक प्रपोजल
अलाना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मालदीव ट्रिप की तस्वीरों को शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी साझा की है.;
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) की भतीजी और इंटरनेट सेलिब्रिटी अलाना पांडे (Alanna Panday) ने सगाई कर ली है. अलाना ने अपने प्रेमी Ivor McCray के साथ सगाई की है. अलाना की सगाई की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस अलाना को बधाई दे रहे हैं.
अलाना ने खुद सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट कर इसके बारे में जानकारी दी है. अलाना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मालदीव ट्रिप की तस्वीरों को शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी साझा की है. इस तस्वीर में इवोर रोमांटिक अंदाज में अलाना को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं.
जानें कब और कैसे एक-दूसरे से मिले थे दोनों
अपने सगाई की तस्वीर को शेयर कर अलाना ने लिखा,'दो साल पहले मैं हैलोवीन पार्टी में इस शानदार व्यक्ति से मिली थी. उस दिन उसने मुझे इतना हंसाया कि मेरे मुंह दर्द करने लगा था.' इंटरनेट सेलिब्रिटी ने बताया कि एक दूसरे को जानने के करीब तीन माह बाद दोनों ने साथ रहना शुरू कर दिया. अलाना ने अपने बॉयफ्रेंड को विदेश में घर जैसा महसूस कराने के लिए धन्यवाद कहा.
बिना शर्त इवोर अलाना के लिए इंडियन फूड बनाते हैं
इसके साथ ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अलाना ने कहा कि जब उसके बॉयफ्रेंड उसके आसपास होते हैं तो उसे घर की याद नहीं सताती है. अलाना ने बताया कि किस तरह से जब वह घर को मिस करती है तो इवोर उसे इंडियन फूड बनाकर खिलाते हैं. बिना शर्त साथ रखने के लिए इवोर को अलाना ने धन्यवाद कहा है.
अलाना द्वारा शेयर की गईं तस्वीर अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अलाना अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर काफी अधिक एक्टिव होने की वजह से एक्ट्रेस की फैन-फॉलोइंग की संख्या काफी अधिक है. पेशे से सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर अलाना की तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.