अरविंद केजरीवाल की डॉक्युमेंट्री फिल्म 'एन इनसिग्निफिकेंट मैन' जल्द ही रिलीज होगा

'एन इन्सिगनिफिकेंट मैन' फिल्म को अमेरिक की मीडिया कंपनी वाइस लॉन्च करेगी. अरविंद केजरीवाल सियासी सफर को दिखाया .;

Update: 2017-10-13 10:05 GMT
फिल्म 'एन इन्सिगनिफिकेंट मैन' 17 नवंबर को रिलीज होने वाली है. यह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जिंदगी पर एक डॉक्यूमेंट्री-ड्रामा फिल्म बन रही है. 'एन इन्सिगनिफिकेंट मैन' फिल्म को अमेरिक की मीडिया कंपनी वाइस लॉन्च करेगी.
फिल्म को खुशबू रांका और विनय शुक्ला निर्देशित कर रहे है. यह फिल्म राजनीतिक पर अधरिता है. फिल्म में अरविंद केजरीवाल के सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर राजनेता बने तक और उनके सियासी सफर को दिखाया जायगा.
फिल्म को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की भी इजाजत मिल चुकी है. फिल्म अरविंद केजरीवाल के सामाजिक कार्यकर्ता बने से ले कर दिल्ली की मुख्यमंत्री बने तक सफर को दिखया जायेगा.

फिल्म तब चर्चा में आई जब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने फिल्म निर्माताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे राजनीतिज्ञों से इजाजत मांगने को कहा था. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी को इस फिल्म से ऐतराज था इस वजह से उन्होंने अरविन्द केजरीवाल से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेन को कहा. जिसके बाद फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण ने फिल्म को मंजूरी दे दी. 

वाइस डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स के कार्यकारी निर्माता,जेसन मोजिका ने कहा, 'मैंने एन इन्सिगनिफिकेंट मैन टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2016 में देखी और मुझे लगा कि यह फिल्म मार्शल करी की 'स्ट्रीट फाइट' के बाद जमीनी राजनीति पर बनी सबसे बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री फिल्म है.'

निर्माता वाइस ने कहा कि मै आनंद गांधी की मेमेसिस लैब के साथ मिलकर इस फिल्म को भारत और विदेश में रिलीज कर रहा है। मेमिसिस लैब के आनंद गांधी ने कहा, 'भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार एक ऐसी फिल्म दिखाई जाएगी, जिसे देखकर लोग समझ पाएंगे कि राजनीतिक दलों में बंद दरवाजों के पीछे क्या होता है.' 

उम्मीद लगाया जा रहा है कि यह फिल्म 22 से ज्यादा देशो में दिखाया जायेगा.फिल्म 17 नवम्बर को रिलीज होगी.

Similar News