नई दिल्ली। नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश में संग्राम हो रहा है वही इस बिल को लेकर फिल्म इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंट गई है। कुछ फिल्मी हस्तियां इस कानून का समर्थन कर रही हैं तो कुछ जमकर विरोध। देश के मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखने वाले सुपरस्टार और राजनेता कमल हासन ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर इस कानून के बहाने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई अत्याचार खत्म होने तक जारी रहेगी।
कमल हासन ने ट्वीट कर लिखा है, 'ऐसे समय में उन्हें समझना चाहिए कि संसद में बहुमत उन्हें मेरे राष्ट्र को नष्ट करने का अधिकार नहीं देता है। सीएए के बाद, उनकी अगली दिमागी उपज NRC है। आप दस्तावेजी साक्ष्य या उसके अभाव के आधार पर किसी के वंश को अस्वीकार नहीं कर सकते। जब तक यह अत्याचार बंद नहीं होगा तब तक मेरी लड़ाई जारी रहेगी।'
इससे पहले कमल हासन नेमद्रास विश्वविद्यालय का दौरा किया था। उन्होंने यहां CAA का विरोध कर रहे छात्रों से मुलाकात भी की थी। हालांकि, हसन को मुख्य परिसर में घुसने की अनुमति नहीं दी गई और उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पीछे से ही बात की।
हासन ने कहा था कि वह विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ एकजुटता का भाव दिखाने के लिए गए थे। जब पुलिस से हासन को विश्वविद्यालय परिसर में न घुसने देने पर सवाल किया गया तो एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी को प्रवेश देने या न देने में उनका कोई हाथ नहीं था।
कमल हासन ने कहा कि मुझे अंदर नहीं जाने दिया गया। जबतक मैं मर नहीं जाता, खुद को छात्र ही समझूंगा। मैं यहां छात्रों का समर्थन करने आया हूं। मैं इनके लिए लगातार आवाज उठाता रहूंगा और मैंने राजनीतिक पार्टी भी बना ली है तो इनकी आवाज उठाना मेरा कर्तव्य बनता है।