FIR Against Samantha: तलाक के बाद सामंथा पर टूट पड़ी एक और मुसीबत, इस गाने की वजह से कानूनी अड़चन में फंसी एक्ट्रेस

FIR On Samantha Ruth Prabhu: साउथ फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सामंथा के खिलाफ उनके नए गाने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई हैं.;

Update: 2021-12-13 10:54 GMT

FIR Against Samantha Ruth Prabhu: साउथ फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अपने तलाक से दर्द से उबरने की कोशिश कर रही एक्ट्रेस पर अब एक और मुसीबत टूट पड़ी हैं. सामंथा के खिलाफ उनके नए गाने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. ये गाना अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) की फिल्म 'पुष्पा द राइज' (Pushpa The Rise) का है जिसमें सामंथा ने डांस नंबर किया है. इस गाने के लिरिक्स को लेकर पुरुषों के लिए काम करने वाली एक संस्था ने सामंथा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

फिल्म पुष्पा द राइज में अभिनेता अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में है. सामंथा ने इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग 'ओ अंथया ओ..ओ.. अंथया' (Oo Anthiya..Oo Oo Anthiya) किया है. इसी गाने को लेकर अब बवाल मच गया है. शिकायतकर्ता पुरुषों के इस संगठन का गाने के बोल पर आपत्ति हैं. उनका है कि ये गाना पुरुषों को लेकर गंदी सोच को जाहिर करता है. इस गाने से लगता है कि जैसे पुरुष हमेशा की सेक्स के बारे में सोचते रहते हैं. इस संगठन ने फिल्म से इस गाने को हटाने की मांग की है. 

Full View


पुष्पा दा राइज फिल्म तेलुगू, तमिल, हिन्दी, मलयालम और कन्नड़ समेत 6 अलग-अलग भाषाओं में बनी है, जो 17 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी आंध्रप्रदेश के जंगलों में चंदन की लकड़ी की तस्करी पर आधारित हैं. इसका ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. फिल्म के साथ सामंथा के डांस नंबर को लेकर भी मेकर्स काफी एक्साइसटेड थे. इस गाने की रिलीज से पहले उन्होंने कहा था कि ये गाना इस साल का सबसे धमाकेदार गाना होने वाला हैं लेकिन अब ये विवादों में फंस गया है.

Similar News