Dance Deewane 3: असम के कंटेस्टेंट को Raghav Juyal ने क्या कह दिया कि अब सरेआम मांगी माफी- Video

Raghav Juyal Viral Video: 'डांस दीवाने' के होस्ट राघव जुयाल मुसीबत में फंस गए हैं और अपने विवादित टिप्पणी के बाद उन्होंने माफी मांगी है.;

Update: 2021-11-16 14:58 GMT

Dance Deewane 3 Raghav Juyal Racist Remark On Kid: टीवी के होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) को आपने अक्सर डांस करते हुआ और बतौर एंकर कई सारे शो में देखा होगा और वो लोगों को जमकर हंसाते भी हैं. लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जो डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) शो का ह और इसमें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), रेमो डिसूजा (Remo D Souza) और राघव जुयाल (Raghav Juyal) नजर आ रहे हैं और इसी दौरान राघव कुछ ऐसा कह जाते है, जिसकी वजह से अब लोग उन्हेंजमकर ट्रोल कर रहे हैं.

होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) इन दिनों मुसीबतों से घिरे हुए हैं, दरअसल डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग शो और इन तीनों सेलेब पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, 'जातिवाद! राघव जुयाल ने असम की गुंजन सिन्हा को डांस दीवाने 3 के सेट पर मोमो और चाइनीज जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके इंट्रोड्यूज किया. माधुरी दीक्षित और रेमो डिसूजा जैसे सेलेब्स तक ने इस पर कोई ऑब्जेक्शन नहीं उठाया. असम के लोग चाइनीज नहीं हैं. ऐसे शोज जातिवाद टिप्पणी करते हैं. आखिर कब ये रुकेगा.' 

इस विवाद के बाद राघव ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राघव कहते हैं, 'एक बड़े एपिसोड से मेरी छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद मुझे काफी हेट कमेंट्स मिल रहे हैं. इतना ही नहीं मुझे सीधा रेसिस्ट कहा जा रहा है. लेकिन मैं चाहता हूं कि आप सब पूरा एपिसोड देखें'. 

राघव आगे कहते हैं, 'हुआ ये था कि गुंजन असम से आई थीं और हम सभी से पूछते हैं कि आपको क्या पसंद है और क्या करना पसंद है तो गुंजन ने कहा, मुझे चाइनीज में बोलना पसंद है. तो हम शुरू के एपिसोड से ही उन्हें पूछते थे कि चाइनीज में बोलकर दिखाओ और वह मस्ती में बोलती थीं क्योंकि जाहिर सी बात है उसे चाइनीज नहीं आती. तो ये सब मस्ती की बात थी. मैं सभी की काफी रिस्पेक्ट करता हूं. नॉर्थ ईस्ट में तो मेरा परिवार रहता है. मैं तो खुद जातिवाद फैलाने वाले लोगों के खिलाफ होता हूं.'

राघव ने आगे कहा, 'मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज जाकर पूरा वीडियो देखें और उसके बाद रिएक्ट करें. अगर आपको लगता है कि मैंने गलत कहा और किया तो आप गाली दें, लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं है. प्लीज कोई भी वीडियो वायरल करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जानें बाकि जिन लोगों को बुरा लगा उनसे मैं माफी मांगता हूं.'

Tags:    

Similar News