Dipika Kakar: एक्टिंग छोड़ने वाली खबर को दीपिका कक्कड़ ने झुठलाया, बोलीं- मेरी बात को लोगों ने गलत तरह से लिया

Dipika Kakar: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) जल्द ही मां बनने वाली हैं। लेकिन हाल ही में दीपिका ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया था, जिसे सुनकर उनके फैसं काफी दुखी हुए थे।;

Update: 2023-05-30 08:32 GMT

Dipika Kakar: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) जल्द ही मां बनने वाली हैं। लेकिन हाल ही में दीपिका ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया था, जिसे सुनकर उनके फैसं काफी दुखी हुए थे। दरअसल एक इंटरव्यू में 'ससुराल सिमर का' (Sasural Simar Ka) एक्ट्रेस ने बताया था कि वह हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ रही हैं और अब वह कभी इस दुनिया में दोबारा नहीं लौटेंगी। एक्ट्रेस का यह बयान सामने आते ही आग की तरह फैल गया था। हालांकि अब सुनने में आ रहा है कि दीपिका ने एक्टिंग छोड़ी नहीं है बल्कि कुछ समय के लिए दूरी बना ली है। लेकिन अब दीपिका ने एक्टिंग छोड़ने की बात पर अपनी सफाई पेश की है। 

दरअसल एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ी नहीं है बल्कि कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया है। ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका कक्कड़ ने बताया कि लोगों को मेरे पुराना इंटरव्यू सुनकर गलतफहमी हो गई है। एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे अभी-अभी एक्टिंग को करियर के रूप में छोड़ने की यह खबर मिली। लोगों ने मेरे पिछले इंटरव्यू के कमेंट्स को गलत समझ लिया है कि मैंने एक्टिंग छोड़ दी है। इसलिए मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि ऐसा कुछ नहीं है। मुझे हमेशा से एक हाउसवाइफ बनना था।

शोएब ऑफिस जाएं और मैं उनके लिए ब्रेकफास्ट बनाऊं और घर का ध्यान रखूं। लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं फिर कभी आगे काम नहीं करना चाहती हूं। हो सकता है कि मैं अगले 4-5 साल तक काम ना करूं या फिर मुझे जल्द ही कुछ बहुत अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है और मैं इसे स्वीकार भी कर सकती हूं। मुझे लगता है कि मैं अपने पहले चार- पांच साल अपने बच्चे को देना चाहती हूं। यह मैं केवल तभी कह सकती हूं जब मेरा बच्चा इस दुनिया में आ जाएगा।" 

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने ये भी कहा कि मैं यह सब इसलिए कह रही हूं क्योंकि मैं एक ओल्ड स्कूल पर्सन हूं और मैं ऐसा महसूस करती हूं कि जब बच्चे का जन्म होता है तो उसे शुरुआती सालों में सबसे ज्यादा अपनी मां की जरूरत होती है। मैंने अपने आसपास बच्चों को ऐसे ही बड़े होता देखा है।

Tags:    

Similar News