Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 29 May : सत्या की माँ के अतीत से उठेगा पर्दा, सई का काका ही निकलेगा ससुर
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 29 May : स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल दर्शकों का क्रेज लगातार बढ़ा रहा है। आएशा सिंह (Ayesha Singh), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नील भट्ट (Neil Bhatt) स्टार शो में काफी बदलाव हो रहे हैं।;
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 29 May Spoiler Alert: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल दर्शकों का क्रेज लगातार बढ़ा रहा है। आएशा सिंह (Ayesha Singh), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नील भट्ट (Neil Bhatt) स्टार शो में काफी बदलाव हो रहे हैं। सीरियल में देखा जा सकता है कि सई सत्या के साथ अपनी जिंदगी बिता रही है, लेकिन सई को सत्या के साथ देख विराट मन ही मन परेशान हो रहा है। उसकी परेशानी उसके चेहरे पर साफ झलक रही है। हाल ही में सई और विराट की हुई मुलाकात एक और नया मोड लेने को तैयार है।
सीरियल में देखा जाएगा की सई (Sai) अपने काका से मिलने के लिए पुलिस स्टेशन जाती है। वहां जाकर वह काफी इमोशनल हो जाती है क्योंकि उसे काका को देखकर अपने पिता की याद आ जाती है। सई अपनी जिंदगी के बारे में काफी कुछ साझा करती है। इतना ही नहीं इस दौरान वह विराट से भी मिलती है उसके सिर पर चोट लगी देख सई विराट की पट्टी करती है, लेकिन विराट को सई का यूं केयर करना पसंद नहीं आ रहा है। वह वहां से उठकर चला जाता है।
हाल ही में दिखाए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सई (Sai) विराट (Virat) से मिलती है और वह विराट से कुछ मांगती है जिसके बाद विराट कहता है कि सब तो ले चुकी हो अब क्या चाहिए। इसपर सई कहती है कि दो प्यार करने वालों को मिलाना है तुम्हारी मदद चाहिए, इस मदद के लिए सई विराट से वादा मांगती है। ऐसा माना जा रहा है कि सई को अंदाजा लग चुका है कि उसके विज्येंद्र काका ही उसके ससुर हैं, यानी की सत्या के पिता हैं। सई एक बार फिर अंबा और विज्येंद्र का आमना सामना करवाएगी।
शो में पहने दिन से यही दिखाया गया है कि सई और विराट की बेटी सवि अपने बाबा विराट की तरह पुलिस अफसर बनना चाहती है और विनायक आई सई की तरह डॉक्टर बनना चाहता है। 20 साल बाद कहानी की शुरूआत यहीं से की जानी है कि दोनों बच्चे अपने करियर में आगे निकल चुके होते हैं। सवि का किरदार अफसर बनने के बाद भी चुलबुला होता है और विनायक शांत। अब आने वाली कहानी क्या नया मोड लेती है यह देखने के लिए तो फैन्स तो उत्सुक हैं।