Good News : बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बने पेरेंट्स, बिपाशा बसु बनीं मां, बेटी को दिया जन्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पेरेंट्स बन गए हैं.;

Update: 2022-11-12 11:11 GMT

Bipasha Basu-Karan Singh Grover Welcomes Baby Girl: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पेरेंट्स बन गए हैं. बिपासा ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. बिपाशा और करण ने एक नन्ही परी का स्वागत किया है. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को बहुत-बहुत बधाई. कपल के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. 43 साल की उम्र में बिपाशा ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. बिपाशा और करण मम्मी-पापा बन गए हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बाद अब बॉलीवुड का ये लविंग कपल भी अब पैरेंट क्लब में शामिल हो चुका है.

बिपाशा बसु की टीम के मुताबिक, एक्ट्रेस ने नन्ही परी को जन्म दिया है. बिपाशा और करण के बेबी के जन्म की खबर सामने आते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. इस खुशी के मौके पर कपल को फैंस और सेलेब्स सभी से ढेर सारी बधाइयां और प्यार मिल रहा है. नन्ही परी के आने से बिपाशा और करण की फैमिली कंप्लीट होने के साथ उनकी जिंदगी खुशियों से भर गई है.

मां बनने के बाद बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी नन्ही परी के पैरों के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया. बिपाशा लिखती हैं, 'हमारे प्यार का फिजिकल रूप और मां का आशीर्वाद अब इस संसार में आ चुका है, और वो बहुत दिव्य है.'


Tags:    

Similar News