Janhvi Kapoor News: जान्हवी कपूर ने डीप नेक वाले स्कार्फ टॉप के साथ पहना लहंगा, दिए कातिलाना पोज

Janhvi Kapoor News: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर वेस्टर्न आउटफिट्स में जितनी ग्लैमरस लगती हैं उससे कहीं ज्यादा उनका ट्रेडिशनल लुक सुर्खियां बटोरता है. सिल्वर सीक्विन लहंगे में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.;

Update: 2023-01-22 11:42 GMT

Janhvi Kapoor News: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर वेस्टर्न आउटफिट्स में जितनी ग्लैमरस लगती हैं उससे कहीं ज्यादा उनका ट्रेडिशनल लुक सुर्खियां बटोरता है. सिल्वर सीक्विन लहंगे में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.जाह्नवी नेम सिक्विन्ड सिल्वर स्कार्फ टॉप और लहंगे में लेटेस्ट फोटोशूट कराया है.

Full View

लहंगे का स्कार्फ टॉप एक्ट्रेस के लुक को बेहद सेक्सी बना रहा है. जाह्नवी की ये ड्रेस कॉकटेल पार्टी या फिर इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए परफेक्ट है. इस ड्रेस के साथ जाह्नवी ने गले में बड़ सा डायमंड पेंडेंट पहना है, जो उनकी खूबसूरती में चारचांद लगा रहा है.

Full View

जाह्नवी ने फिशकट स्टाइल का लहंगा पहना है जो ऊपर से टाइट और नीचे फ्रिल वाला है. इस लहंगा चोली में एक्ट्रेस का कर्वी फिगर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा रहा है.लहराती खुली जुल्फें और जाह्नवी के सेंसुअस पोज लोगों को दीवाना बनाने के लिए काफी हैं. जाह्नवी कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं.

Tags:    

Similar News