Kapil Sharma ने अपने बेटे Trishan के जन्मदिन पर साथ में शेयर की क्यूट तस्वीरें, पत्नी को कहा शुक्रिया
कपिल ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे त्रिशान, हमारे जीवन में सुंदर कलर घोलने के लिए आपका शुक्रिया. गिन्नी चतरथ ये दो प्राझलेस उपहार देने के लिए आपका शुक्रिया. देखें तस्वीरें:;
Kapil Sharma: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आज अपने बेटे त्रिशान का जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर कपिल ने बेटे के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं. त्रिशान ने ठंड से बजने के लिए स्वेटर पहना हुआ है. वहीं कपिल ने भी येल्लो कलर की जैकेट पहनी हुई है. कपिल ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे त्रिशान, हमारे जीवन में सुंदर कलर घोलने के लिए आपका शुक्रिया. गिन्नी चतरथ ये दो प्राइजलेस उपहार देने के लिए आपका शुक्रिया. देखें तस्वीरें: