करण जौहर के घर मे काम करने वाले दो कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव, डायरेक्टर ने दिया ये बयान

करण जौहर ने आगे लिखा, 'हमारा पूरा परिवार और स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है और किसी में कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं.

Update: 2020-05-25 16:47 GMT

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. भारत में कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन लागू कर रखा है. अब बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर के घर तक भी कोरोना पहुंच गया है. करण जौहर ने इसकी जानकारी खुद ट्विटर पर दी है.

करण जौहर ने बताया कि उनके घर में काम करने वाले दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. करण ने ट्वीट किया, 'मेरे दो घरेलू कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लक्षण दिखने के बाद उन्हें बिल्डिंग में अलग क्वारनटीन में रखा गया था. बीएमसी को तुरंत इसकी जानकारी दे दी थी.'

करण जौहर ने आगे लिखा, 'हमारा पूरा परिवार और स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है और किसी में कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं. हम लोगों ने सुबह टेस्ट भी करवाया था जो कि नेगेटिव आया है, लेकिन हमने खुद को अगले 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में कर लिया है. हम सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें बेहतर इलाज और सुरक्षा दी जाएगी और वह जल्द ही ठीक भी हो जाएंगे.'



इससे पहले बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 74 वर्षीय किरण ने हाल ही में अपना मेड‍िकल टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिट‍िव आई. रिपोर्ट आने के बाद फिलहाल उन्हें होम क्वारनटीन में रखा गया है. किरण कुमार से पहले बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स भी कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं. इसमें सबसे पहला नाम बॉलीवुड सिंगर कन‍िका कपूर का है. उनके बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी, उनकी दोनों बेट‍ियां शजा और जोआ मोरानी कोरोना पॉजिट‍िव पाई गईं थी. सही समय पर इलाज और सावधानी बरतने के कारण वे तीनों जल्द ही अस्पताल से घर वापस आ गए थे.

Tags:    

Similar News