KGF 2 Trailer Launch: KGF 2 का धमाकेदार ट्रेलर देखिए, जबरदस्त एक्शन करते नजर आए रॉकिंग स्टार यश और संजय दत्त

KGF 2 Trailer Launch: यश की KGF का क्रेज दर्शकों में ठीक वैसा ही है जैसे सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) के दूसरे पार्ट को लेकर था.;

Update: 2022-03-27 14:17 GMT

KGF 2 Trailer Launch: KGF 2 का धमाकेदार ट्रेलर देखिए, जबरदस्त एक्शन करते नजर आए रॉकिंग स्टार यश और संजय दत्त

KGF 2 Trailer Launch: साउथ सुपरस्टार यश (South Superstar Yash) की फिल्म KGF के दूसरे चैप्टर का ट्रेलर (KGF 2) रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसी के साथ ही अब KGF 2 का ट्रेलर (KGF 2 Trailer) सामने आ चुका है. यश की फिल्म के ट्रेलर पर फैंस के रिएक्शन्स सामने आने लगे हैं. बता दें कि, यश की फिल्म KGF का क्रेज दर्शकों में ठीक वैसा ही है जैसे सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) के दूसरे पार्ट के लिए था. ऐसे में 'केजीएफ' ट्रेलर लॉन्च होने के बाद फैंस के कमेंट्स में भी वही बेसब्री एक बार फिर से देखने को मिल रही है. बताते चलें कि, 'केजीएफ' फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों को बहुत पसंद आया था. इस फिल्म के हिंदी वर्जन वाले ट्रेलर को बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने रिलीज किया.

इस फिल्म के ट्रेलर में फिल्म से जुड़े सभी कालाकर बेहतरीन नजर आ रहे हैं. खास तौर पर फिल्म के हीरो यश फिल्म के ट्रेलर के तकरीबन 1 मिनट 19 सेकंड के बाद नजर आते हैं. जब स्क्रीन पर लिखा आता है 'रॉकिंग स्टार यश'. अपनी पिछली फिल्म की ही तरह इस फिल्म में कुछ बेहतरीन डायलॉग्स यश बोलते नजर आ रहे हैं. फिल्म में वीएफएक्स का काम भी बहुत ही उम्दा दिखाई दे रहा है. यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' दुनिया भर के सिनेमाघरों में 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज की जानी है, जैसा कि ट्रेलर के आखिर में स्क्रीन पर भी लिखा आता है. एक्सेल एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल के अलावा होमबेल प्रोडक्शंस के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं. फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस फिल्म के ट्रेलर का पोस्टर शेयर किया है.

Full View

बताते चलें कि, इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च ग्रैंड लेवल पर हुआ. मेकर्स ने फिल्म को लेकर अहम फैसला लिया है कि वो हर जगह इस फिल्म का प्रमोशन जोरों-शोरों से करेंगे. ऐसे में 27 मार्च रविवार को बेंगलुरु में ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर यश, संजय दत्त, रवीना टंडन भी मौजूद रहीं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट को करण जौहर ने होस्ट किया. कन्नड़ में शूट हुई इस फिल्म को चार और भाषाओं में रिलीज किया जाएगा- तेलुगू, तमिल, हिन्दी और मलयालम. ऐसे में फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

Tags:    

Similar News