Gufi Paintal Passes Away: महाभारत के ‘शकुनि मामा’ गूफी पेंटल का हुआ निधन

Update: 2023-06-05 06:33 GMT

Gufi Paintal Passes Away: महाभारत के ‘शकुनि मामा’ का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले गूफी पेंटल का आज निधन हो गया. वह अस्पताल में भर्ती थे. 78 साल की उम्र में अभिनेता ने अंतिम सांस ली. लगातार कहा जा रहा था कि उनकी हालत बेहद गंभीर थी। जानी -मानी अभिनेत्री टीना घई ने इस बात की पुष्टि भी की थी, लेकिन अब पूरे सिनेमा जगत में शोक का माहौल पसर गया है क्योंकि अभिनेता गूफी पेंटल हमारे बीच नहीं रहे। आज ही अभिनेता का निधन हो गया और इसी के साथ एक और दिग्गज कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

बीआर चोपड़ा के मशहूर ऐतिहासिक शो 'महाभारत' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस शो के हर किरदार ने फैंस के दिल में अपनी बेहद अहम जगह बनाई थी। इन कलाकारों में गूफी पेंटल का नाम भी शामिल है। गूफी पेंटल ने शो में शकुनि मामा का किरदार निभाया था। आज भी जब भी शकुनि मामा के अभिनय की बात की जाती है, उसमें गूफी पेंटल का नाम जरूर लिया जाता है, लेकिन अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि अब अभिनेता हमारे बीच नहीं रहे।


Tags:    

Similar News