भारत में शादी तो विदेश में हनीमून कुछ ऐसा है 'भारती' की शादी का पूरा प्लाान...
भारती और अपनी शादी कि तैयारियों में बीजी चल रहे है. वही भारती अपने वजन को लेकर काफी सीरियस नजर आ रही है और वेट लाँस के लिए उन्होंने कमर भी कस ली है.;
नई दिल्ली: कॉमेडी क्विन भारती सिंह 3 दिसंबर को हर्ष लिम्बाचिया से शादी करने जा रही है. दोनों की शादी गोवा में होगी. भारती और हर्ष ने इंस्टाग्रम पर शादी की तैयारियों की फोटो शेयर की है. जिसमें दोनों शादी का कार्ड पसंद कर रहे हैं.
भारती और अपनी शादी कि तैयारियों में बीजी चल रहे है. वही भारती अपने वजन को लेकर काफी सीरियस नजर आ रही है और वेट लाँस के लिए उन्होंने कमर भी कस ली है.उन्होंने अपना वजन कम करने के सीक्रेट भी शेयर कर रही हैं. वो कहती हैं वजन कम करने के लिए वो काफी ग्रीन टी पी रही हैं. केवल कार्ड ही नहीं शादी के लिए जो भी शॉपिंग हो रही है उनकी फोटो भी भारती इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही.
भारती सिंह ने गहनो की खरीदारी की जिसका फोटो उन्होंने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर की है. पिछले दिनों भारती अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हर्ष लिम्बाचिया के साथ माथा टेकने पंहुचा जहां कि तस्वीरे उन्होंने ने अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है.
कॉमेडी क्विन भारती अमृतसर ,पंजाब की है. ये कपल नच बलिये में भी नजर आ चुके है.दोनों की जोड़ी काफी परफेक्ट मानी जा रही थी. हाल ही में भारती और हर्ष ने प्री वेडिंग फोटो शूट भी करवाया.
हर्ष के साथ रिश्ता पक्का होने से पहले भारती ने कहा था चुकी मैं खुद काफी बोलती हूं इसलिए मुझे ऐसा पति चाहिए था जो शांत हो और जो मुझे समझे। जो काफी मैच्योर हो और मुझे काफी प्यार दे.
भारती ने अपनी शादी के बाद की प्लानिंग काफी पहले से कर रखी है. उन्होंने बताया था कि अक्टूबर के आखिर से वो छुट्टी पर जा रही हैं और दिसंबर में शादी के 20-25 दिन बाद वापस काम पर लौटेंगी. इस उन्होंने यूरोप में हनीमून का प्लान बनाया है। जिसमें यूरोप के अलग अलग शहरों में वो धूमेंगी.