Megha Thakur : 21 साल की सोशल मीडिया स्टार मेघा ठाकुर का निधन, महज 21 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
कनाडा में भारतीय मूल की टिकटॉकर मेघा ठाकुर की अचानक मौत हो गई है।;
कनाडा में भारतीय मूल की टिकटॉकर मेघा ठाकुर (Megha Thakur) की अचानक मौत हो गई है। उसके माता-पिता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में यह जानकारी दी। मेघा (Megha Thakur) का पिछले सप्ताह यानी 24 नवंबर को अचानक निधन हो गया था। मेघा (Megha Thakur) महज 21 साल की थीं।
मेघा ठाकुर (Megha Thakur Video) अपने वीडियो में बॉडी पॉजिटिविटी और कॉन्फिडेंस बढ़ाने के तरीकों पर बात करती थीं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर की निवासी मेघा ठाकुर कनाडा के ओंटारियो के ब्रैम्पटन में रहती थीं।
महज 21 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
मेघा ठाकुर की आयु महज 21 साल थी, उनके टिक टॉक पर 93,000 फॉलोअर्स हैं। वे ब्रैम्पटन में रहती थीं। मूल रूप से वे इंदौर की रहने वाली थीं। मेघा ठाकुर इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 101,000 फॉलोअर्स है। 18 नवंबर को उन्होंने अपना आखिरी वीडियो पोस्ट किया था। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'आप अपने भाग्य के प्रभारी हैं। इसे याद रखें।
मेघा के पिता ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि 'भारी मन से हम इस दुखद खबर की घोषणा करते हैं। हमारी दयालु, देखभाल करने वाली और सुंदर बेटी, मेघा ठाकुर, 24 नवंबर, 2022 को तड़के अचानक गुजर गई।'
मेघा की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'मेघा आत्मविश्वास से भरी स्वतंत्र लड़की थी। उसे बेहद याद किया जाएगा। वह अपने फैन्स से प्यार करती थी और चाहती थी कि आपको उसके निधन के बारे में पता चले। इस समय, हम मेघा के लिए आपका आशीर्वाद चाहते हैं। आपके विचार और प्रार्थनाएं उसकी आगे की यात्रा में उसके साथ रहेंगी। हालांकि मेघा के निधन का कारण सामने नहीं आया है। वहीं मंगलवार को उसकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। मेघा ठाकुर का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर ब्रैम्पटन, ओंटारियो 29 नवम्बर को किया गया था।'