VIDEO: Nora Fatehi ने Dance Meri Rani सॉन्ग लॉन्च इवेंट पर Guru Randhawa संग लगाए ठुमके, 19 मिलियन के पार हुए गाने के व्यूज

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा निरा फतेही का नया गाना 'डांसर मेरी रानी' बीते मंगलवार को इंटरनेट पर रिलीज किया गया. गाने में नोरा अपने बेहद हॉट अंदाज में नजर आईं. इस गाने में नोरा गूर रंधावा के साथ नजर आई.;

Update: 2021-12-22 12:46 GMT

Dance Meri Song Video: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा निरा फतेही का नया गाना 'डांसर मेरी रानी' बीते मंगलवार को इंटरनेट पर रिलीज किया गया. गाने में नोरा अपने बेहद हॉट अंदाज में नजर आईं. इस गाने में नोरा गूर रंधावा के साथ नजर आई. मंगलवार को मुंबई में इस गाने के लॉन्च इवेंट पर भी नोरा जमकर धूम मचाती हुई नजर आईं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी देखने को मिला है जिसमें वो शाइनिंग आउटफिट में गुरु रंधावा संग कमर लचकाती नजर आ रही हैं.

Full View


इंटरनेट पर उनके इस वीडियो को काफी सारे लोग देख रहे हैं और इसकी चर्चा कर रहे हैं. बात करें 'डांस मेरी रानी' सॉन्ग की तो इस गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. गाने को रिलीज हुए अभी 21 घंटे हुए हैं और इसे 19 मिलियन यानी 1.9 करोड़ व्यूज प्राप्त हो चुके है. नोरा की बढ़ती पॉपुलैरिटी और गुरु रंधावा के गानों के बढ़ते क्रेज का जादू इस गाने पर भी देखने को मिल रहा है

नोरा ने इस गाने के लिए कई लुक्स अपनाए हैं. कहीं वो जलपरी के अंदाज में नजर आईं तो कहीं डायमंड जड़े कॉस्ट्यूम में भी नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनके इस गाने की काफी चर्चा है. पिछली बार उनका सॉन्ग 'नाच मेरी रानी' इसी तरह से धूम मचा रहा था जिसके बाद अब उनके इस गाने ने नए रिकॉर्ड कायम करनाशुरू कर दिए हैं.


Similar News