सेक्स वर्कर्स ने शाहिद-मीरा को किया परेशान, अब दूसरे घर में हो रहे हैं शिफ्ट!
खबरों के मुताबिक सेक्स वर्कर्स के चलते शाहिद अपना घर बदल रहे हैं..;
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर शाहि कपूर ने हाल ही में फिल्म पद्मावत से सुपरसक्सेस का स्वाद चखा है । इसके बाद अब वो बत्ती गुल मीटर चालू में काम करने जा रहे है । लेकिन अब शाहिद को एक परेशानी के चलते अपना घर बदलना पड़ रहा है । जी हां, खबरों के मुताबिक सेक्स वर्कर्स के चलते शाहिद अपना घर बदल रहे हैं ।
दरअसल शाहिद अभी जुहू के सी फेस अपार्टमेंट रहते हैं । ये एरिया सेक्स वर्कर्स के लिए ज्यादा जाना जाता है । आए दिन यहां सेक्स वर्कर्स बीच पर खड़ी नजर आती हैं । ऐसे में शाहिद का अब इस इलाके में रहना काफी मुश्किल हो गया है। शाहिद ने ये अपार्टमेंट साल 2014 में खरीदा था। लेकिन वाइफ मीरा से शादी के बाद वो अब बेटी मीशा के पिता भी है । ऐसे में यहां फैमिली के साथ रहना ठीक नहीं है । इसलिए वो अपने अपार्टमेंट को बदल रहे हैं ।
खबरों के मुताबिक इससे शाहिद-मीरा काफी परेशान हैं । सेक्स वर्कर्स 24 घंटे ही वहां खड़े दिखते हैं । फिलहाल अब शाहिद ये घर बदलकर दूसरे घर में शिफ्ट हो रहे हैं । शाहिद-मीरा अब ब्रांद्रा मे शिफ्ट हो रहे है । यहां रणबीर कपूर भी रहते हैं । ऐसे में अब वो रणबीर के पड़ोसी बन रहे हैं । शाहिद-मीरा जल्द ही यहां शिफ्ट हो जाएंगे ।