'तू मेरा है और मेरा ही रहेगा'..जब मंच पर शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट किया अपना अवॉर्ड, फैन्स की नम हुईं आंखे

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते को लोगों का भरपूर प्यार मिला।;

Update: 2022-11-20 04:52 GMT

Shehnaaz Gill Sidharth Shukla : शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते को लोगों का भरपूर प्यार मिला। जिसने भी बिग बॉस 13 देखा और फॉलो किया, वो लोग ही शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बॉन्ड का अंदाजा लगा सकते हैं।दोनों की जोड़ी इतनी पसंद की गई कि फैन्स उनकी शादी के दिन बुनने लगे थे लेकिन क्या पता था कि इन्हें किसी की नजर लग जाएगी। खैर। उस गम से शहनाज आगे बढ़ गई हैं। अपने करियर को संवारने में लगी हुई हैं।

अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर दर्शकों की आँखें जरूर नाम हो गईं। जी हां, दुबई में फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड (Filmfare Middle East Achievers Night 2022) का आयोजन किया गया। जहां, तमन्ना भाटिया, राखी सावंत, मानुषी छिल्लकर, अर्जुन कपूर, मनीष पॉल, भारती सिंह, कनिका कपूर, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, रणवीर सिंह, जान्हवी कपूर, हेमा मालिनी, गोविंदा, इशिता दत्ता, वत्सल सेठ समेत न जाने कितने सितारों ने शिरकत की। यहां 'पंजाब की कटरीना कैफ' शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी दिखाई दीं। उन्हें यहां तक कि अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया, जिसे उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट कर दिया।

 एक्ट्रेस ने अपनी थैंक यू स्पीच में सिद्धार्थ शुक्ला का जिक्र किया। उन्होंने अपना अवॉर्ड सिद्धार्थ को डेडिकेट किया। उन्होंने कहा, "मैं अपनी फैमिली, अपने फ्रेंड्स और टीम को ये अवॉर्ड बिलकुल भी डेडिकेट नहीं करना चाहूंगी क्योंकि ये मेरी मेहनत है। तू मेरा है और मेरा ही रहेगा!" वहीं आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, "एक चीज और मैं एक बंदे को थैंक यू बोलना चाहती हूं कि थैंक यू मेरी लाइफ में आने के लिए...और इतना मेरे पे इन्वेस्ट किया कि आज मैं यहां पर पहुंच गई हूं...सिद्धार्थ शुक्ला...ये आपके लिए!"

गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद ये पहली दफा है, जब एक्ट्रेस ने खुद सिद्धार्थ को याद करते हुए खुल कर उनका जिक्र किया। इस मोमेंट का इंतजार सिडनाज के फैंस को बेसब्री से था।

Similar News