PHOTOS : अरबाज खान और सनी लियोनी स्टारर फिल्म 'तेरा इंतजार' का First Poster रिलीज

अरबाज खान और सनी लियोनी स्टारर फिल्म 'तेरा इंतजार' का फर्स्ट पोस्टर आज रिलीज हो गया है। फिल्म के दोनों कलाकारों ने यह पोस्टर दिल्ली में मीडिया के सामने लांच किया।;

Update: 2017-09-12 17:55 GMT
नई दिल्ली : अरबाज खान और सनी लियोनी स्टारर फिल्म 'तेरा इंतजार' का फर्स्ट पोस्टर आज रिलीज हो गया है। फिल्म के दोनों कलाकारों ने यह पोस्टर दिल्ली में मीडिया के सामने लांच किया। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर राजीव वालिया और प्रोड्यूसर भी मौजूद थे। फिल्म की टैगलाइन हैः सर्च फॉर लव बिगिंस। यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी।

Image Title


 इस फिल्म में सनी और अरबाज की लव स्टोरी दिखाई जाने वाली है। सनी लियोनी को फिल्म को उनके फैंस हाथों-हाथ लेते हैं यही वजह है कि वो आज भी फिल्ममेकर्स की हॉट फेवरेट बनी हुई हैं।


Image Title


 इससे पहले अरबाज की फिल्म जीना इसी का नाम है आई थी जबकि सनी को बादशाहो में शानदार आइटम नंबर में देखा गया था।

Similar News