PHOTOS : अरबाज खान और सनी लियोनी स्टारर फिल्म 'तेरा इंतजार' का First Poster रिलीज
अरबाज खान और सनी लियोनी स्टारर फिल्म 'तेरा इंतजार' का फर्स्ट पोस्टर आज रिलीज हो गया है। फिल्म के दोनों कलाकारों ने यह पोस्टर दिल्ली में मीडिया के सामने लांच किया।;
नई दिल्ली : अरबाज खान और सनी लियोनी स्टारर फिल्म 'तेरा इंतजार' का फर्स्ट पोस्टर आज रिलीज हो गया है। फिल्म के दोनों कलाकारों ने यह पोस्टर दिल्ली में मीडिया के सामने लांच किया। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर राजीव वालिया और प्रोड्यूसर भी मौजूद थे। फिल्म की टैगलाइन हैः सर्च फॉर लव बिगिंस। यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी। Image Title
Image Title
इस फिल्म में सनी और अरबाज की लव स्टोरी दिखाई जाने वाली है। सनी लियोनी को फिल्म को उनके फैंस हाथों-हाथ लेते हैं यही वजह है कि वो आज भी फिल्ममेकर्स की हॉट फेवरेट बनी हुई हैं।
इससे पहले अरबाज की फिल्म जीना इसी का नाम है आई थी जबकि सनी को बादशाहो में शानदार आइटम नंबर में देखा गया था।