Sushant Singh Rajput Death Anniversary: 3 साल बाद भी नहीं सुलझी सुशांत केस का गुत्थी, फैंस को न्याय का अभी भी इंतजार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या थी या आत्महत्या यह गुत्थी आज तक अनसुलझी हुई है। मामले की जांच कर रही सीबीआई तीन वर्ष में भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई हैं।

Update: 2023-06-14 05:17 GMT

Sushant Singh Rajput death anniversary: 14 जून 2020 का वो मनहूस दिन जब बॉलीवुड का एक नायाब सितारा हमेशा के लिए इश दुनिया को छोड़कर चला गया. जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर आई थी, तो हर कोई शॉक्ड हो गया था. किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं. सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा के अपने फ्लैट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने सुसाइड किया था, लेकिन फैंस और परिवार ये मानने को तैयार ही नहीं था...एक्टर के साथ उनके अधूरे सपने भी सपने बनकर ही रह गए.

सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को बरामद हुआ और अगले दिन 15 जून को उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में इसे सुसाइड करार दिया, लेकिन उस वक्त कुछ बड़े सवाल भी उठे जो आज तक अनसुलझे हैं। सुशांत के पिता ने इसे मर्डर करार दिया। साथ ही इस केस में सियासत भी खूब गर्माई। तमाम राजनीतिक हस्तियों ने सुशांत की मौत पर अपनी आवाज बुलंद की और उन्हें साजिश का शिकार बताया। इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत भी सुशांत सिंह राजपूत केस में इंडस्ट्री पर कई सवाल खड़े करते देखी गई थीं।

मामले ने 28 जुलाई 2020 को बड़ा मोड़ लिया, जब दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती और छह अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसमें उन्होंने रिया पर धोखाधड़ी, पैसों के हेरफेर समेत सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए 29 जुलाई को पटना पुलिस की टीम मुंबई पहुंची। हालांकि, पटना पुलिस को मुंबई पुलिस से समर्थन तो नहीं मिला बजाए इसके उन्हें विरोध तक का सामना करना पड़ गया। दरअसल, रिया चक्रवर्ती 18 जून को ही मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करा चुकी थीं।

चार जुलाई 2020 को सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। केके सिंह की इसी मांग को आधार बनाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से इसकी पेशकश की। 16 जुलाई को आरोपों के घेरे में आईं रिया चक्रवर्ती ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से केस की सीबीआई जांच की सिफारिश की। आखिरकार, केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2020 को मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी। 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इस पर मुहर लगा दी और केस सीबीआई के हाथों में चली गई।

एक्टर ने स्टार प्लस के शो किस देश में होगा मेरा दिल से करियर शुरू किया था. एकता कपूर के इस शो में एक्टर हर्षद चोपड़ा के भाई के रूप में नजर आए थे. इसके बाद एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता में बतौर लीड एक्टर सुशांत ने डेब्यू किया था. इस शो में उनकी जोड़ी अंकिता लोखंडे के साथ दिखी थी. मानव के किरदार से वह हर घर के लाड़ले बेटे और दमाद बन गए थे.

एक्टर ने स्टार प्लस के शो किस देश में होगा मेरा दिल से करियर शुरू किया था. एकता कपूर के इस शो में एक्टर हर्षद चोपड़ा के भाई के रूप में नजर आए थे. इसके बाद एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता में बतौर लीड एक्टर सुशांत ने डेब्यू किया था. इस शो में उनकी जोड़ी अंकिता लोखंडे के साथ दिखी थी. मानव के किरदार से वह हर घर के लाड़ले बेटे और दमाद बन गए थे.

अपनी बकिट लिस्ट से सुशांत सिर्फ 13 सपने ही पूरे कर पाए, बाकी 37 अधूरे ही रह गए. एक्टर ने एक बार अपने सपनों की एक लिस्ट शेयर की थी, जिसका नाम था 50 Dreams.लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया था.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या थी या आत्महत्या यह गुत्थी आज तक अनसुलझी हुई है। मामले की जांच कर रही सीबीआई तीन वर्ष में भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई हैं।

Tags:    

Similar News