Tiger 3 के सेट से लीक हुआ Video! Shah Rukh Khan-Salman Khan को साथ देख फैंस के दिलों में मची हलचल

सलमान खान और शाहरुख खान का साथ वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट की माने तो यह वीडियो कुछ हप्ते पहले का है. यश राज क फिल्म टाइगर के लिए मुंबई के मढ़ आईलैंड में सेट बनाया गया था.;

Update: 2023-06-02 17:18 GMT

Tiger 3: सलमान खान और शाहरुख खान का साथ वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट की माने तो यह वीडियो कुछ हप्ते पहले का है. यश राज क फिल्म टाइगर के लिए मुंबई के मढ़ आईलैंड में सेट बनाया गया था और यह सेट 45 दिनों में बनकर तैयार हुआ जिसके बाद सलमान और एसआरके का एक्शन सीन शूट हुआ. टाइगर 3 में पठान स्टार शाहरुख कैमियो में नजर आएंगे. इसके पहले यह जोड़ी YRF की ही फिल्म पठान में एक साथ दिखाई दी थी. पठान साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है.

Similar News