'टीकू वेड्स शेरू' की कहानी आ सकती है आपको पसंद, जानिए शुक्रवार को हुई रिलीज़ फ़िल्म का Inside Review
शुक्रवार का दिन फ़िल्मो के लिए जाना जाता है। इस दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ फिल्में रिलीज़ होती है;
शुक्रवार का दिन फ़िल्मो के लिए जाना जाता है। इस दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ फिल्में रिलीज़ होती है और दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए अलग अलग मसालों से सजी फिल्में मार्केट में आती है। साल 2023 अब तक बॉलीवुड के लिए अच्छा जा रहा है और जो पिछले 2 सालों से सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी देखने को मिल रही थी वो अब दूर होती जा रही है। एक बार इस शुक्रवार को एक फ़िल्म रिलीज़ हुई जिसका नाम है 'टीकू वेड्स शेरू' तो आईये जानते है कैसा रहा इस फ़िल्म का Inside Review जो आप को कर देगा थोड़ा हैरान। टीकू वेड्स शेरू मूवी बॉलीवुड के दमदार एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसेर अवनीत कौर की है जो कि इसी फ़िल्म के साथ ही अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर रही है। ये फ़िल्म एक कॉमिक अंदाज़ में वन टाइम वॉच मूवी है जिसको दर्शक अगर देखना चाहेंगे तो उनके लिए घाटे का सौदा नही होगा। फ़िल्म में आपको स्टोरी और दोनों कलाकारों की एक्टिंग पसंद आएगी। जहाँ एक तरफ बॉलीवुड के तजुर्बेदार अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी है जिनकी एक्टिंग का हर कोई क़ायल हैै तो दूसरी तरफ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली अवनीत कौर जिनकी फैन फॉलोइंग काफी है।इस फ़िल्म का निर्देशन साई कबीर ने किया है और फ़िल्म को प्रोड्यूस कंगना रनौत ने किया है। कंगना की मणिकर्णिका प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ये फ़िल्म बनाई गयी है जिसके जरिये कंगना ने एक्टिंग के बाद अब फ़िल्म निर्माता के रूप में भी अपने आप को introduce किया है। टीकू वेड्स शेरू की कहानी की बात करें तो ये एक मुंबई में रहने वाले जूनियर आर्टिस्ट शेरू और भोपाल में रहने वाली टीकू की कहानी है। शेरू जो काम की तलाश में खुद को असहाय महसूस करता है तो वो लड़कियां सप्लाई करने के धंधे में लग जाता है और इसी बीच फिल्म बनाने के चक्कर में कहीं से पैसा ले लेता है और उसे नुकसान हो जाता है। ऐसे में उसके पास भोपाल की टीकू का रिश्ता आता है। इस शादी से उसको 10 लाख रुपए भी मिलने हैं। तो वही दूसरी टीकू को किसी तरह मुंबई आना है और हीरोइन बनना है क्योंकि बॉयफ्रेंड भी मुंबई का ही है। वो शादी तो शेरू से कर लेती है लेकिन मुंबई आकर पता चलता है कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसको धोखा दे दिया और वो अब प्रेग्नेंट भी है। इसी उलझन के आसपास ये फ़िल्म घूमती नज़र आ रही है। फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन की एक्टिंग की तारीफ़ हुई है।उन्होंने बतौर जूनियर आर्टिस्ट अपने रोल को justify किया है चाहे वो उनका वेशभूषा हो या फिर उनके बात करने का तरीका हर जगह नावज़ुद्दीन सिद्दीकी फिट बैठे है। तो वही दूसरी तरफ अवनीत कौर की ये पहली फ़िल्म है इसलिए उनसे ज्यादा उम्मीद नही की जा सकती पर फिर भी वो दर्शकों को एंटरटेन करती नज़र आ रही है। फ़िल्म ले inside review की बात करें तो साई कबीर की ये फ़िल्म वन टाइम वॉच मूवी कही जा सकती है जो आपको किसी भी तरह से पैसे की बर्बादी का एहसास होने नही देगी। फ़िल्म को हमारी टीम की तरफ से 5 में से 3 स्टार्स दिए जा सकते है क्योंकि फ़िल्म भले ही उतनी महंगी न हो या इसमें कोई बड़ा कलाकार न हो पर फ़िल्म में जो भी एक्टर्स है और बाकि स्टारकास्ट सबने एक अच्छी फ़िल्म बनाई है।