Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा की मां ने किया खुलासा, शादी का झांसा देकर शीजान ने बनाए रिश्ते, 3-4 महीने किया यूज और फिर ब्रेकअप

Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा की मां ने कहा, मैं सब मीडिया वालों को ये बताना चाहती हूं कि शिजान ने तुनीषा को धोखा दिया है. उसके साथ पहले रिश्ते बनाएं शादी का वादा करके और यूज करके ब्रेकअप कर लिया.;

Update: 2022-12-26 10:44 GMT

Tunisha Sharma Death Case: Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा की मां ने एक वीडियो शेयर कर शीजान खान पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि मैंने अपनी बेटी खोई है उसे छोड़ना मत. वीडियो में तुनीषा की मां ने कहा, मैं सब मीडिया वालों को ये बताना चाहती हूं कि शिजान ने तुनिषा को धोखा दिया है. उसके साथ पहले रिश्ते बनाएं शादी का वादा करके. फिर तुनिषा के साथ ब्रेकअप किया. उसका किसी लड़की के साथ इन्वोल्वमेंट था बावजूद इसके तुनिषा को उसने इन्वॉल्व रखा. तीन-चार महीने उसका यूज किया. बस मैं इतना कहना चाहती हूं कि शिजान को सजा मिलनी चाहिए, उसे नहीं छोड़ना. मैंने अपना बच्चा खोया है.

Similar News