दिग्गज अभिनेता अरुण बाली की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती
दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल से लेकर आज के दौर की फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज अभिनेता अरुण बाली की तबीयत ठीक नहीं है। 79 साल के अरुण बाली इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं।;
दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल से लेकर आज के दौर की फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज अभिनेता अरुण बाली की तबीयत ठीक नहीं है। बता दें कि 79 साल के अरुण बाली इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें मायस्थेनिया ग्रेविस (Myasthenia Gravis) नाम की दुर्लभ बीमारी है। इस वजह से उन्हें बोलने में परेशानी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका इलाज मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में चल रहा है। उनके प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। हालांकि अभी तक अस्पताल के डॉक्टरों की ओर से उनकी तबीयत को लेकर कोई अपडेट नहीं आई है।
सिंटा की सदस्य ने दी ये जानकारी
बता दें कि सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) की सदस्य नुपूर अलंकार ने अरुण बाली से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नुपूर अलंकार ने कहा है कि 'मैंने अरुण बाली सर से फोन पर बात की थी। मैंने उनकी आवाज में कुछ अजीब सा महसूस किया और उन्हें इसकी ओर इशारा किया। उसके बाद मैंने उनके बेटे अंकुश से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई। फिर मैंने राजीव मेनन से बात की जो अंकुश के सहयोगी हैं, उनसे उनका दूसरा नंबर लिया और मैंने उन्हें तुरंत अरुण सर को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी।'
बाद में अरुण बाली की बेटी ने नुपूर को बताया कि वह न्यूरोमस्क्यूलर बीमारी से जूझ रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है। जिसके बाद नुपूर ने आगे कहा कि 'आज मुझे अरुण जी के नंबर से फोन आया| वह साफ नहीं बोल सकते थे। उनकी बेटी इतिश्री ने मुझे उनकी तबीयत के बारे में बताया। मैं उनके जल्द ठीक होने की दुआ करती हूं।'