Year Ender 2021 : 'सरदार उधम' से लेकर 'शेरशाह' तक, इन बायोपिक फिल्मों ने मचाया धमाल

Year Ender 2021: इस साल 'साइना', 'द बिग बुल', 'सरदार उधम' समेत कई बायोपिक फिल्में रिलीज हुई हैं. आइए जानते हैं किन - किन लोगों पर कब -कब ये बायोपिक फिल्में बनाई गई है.;

Update: 2021-12-31 10:25 GMT

इस साल कई धमाकेदार बायोपिक फिल्में रिलीज हुई है. इन फिल्मों के जरिए लोगों का ध्यान ज्यादा से ज्यादा खींचने की कोशिश की जाती है. बायोपिक फिल्मों से लोगों को जुड़ाव महसूस होता है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कौन- कौन सी फिल्में इस साल रिलीज हुई है.

थलाइवी (Thalaivi)

'थलाइवी' में एक्ट्रेस – राजनेता जे. जयललिता (J Jayalalitha) के जीवन को दिखाया गया है. फिल्म में जे. जयललिता के अभिनेत्री से लेकर राजनीति में शामिल होने के सफर को दिखाया गया है. ये फिल्म 10 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को ए. एल विजय ने डॉयरेक्ट किया है. फिल्म में कंगना रनौत ने जे जयललिता का किरदार निभाया था.

साइना (Saina)

सचिन तेंदुलकर की तरह साइना नेहवाल भी एक ऐसी एथलीट हैं जिन्होंने बच्चों को स्पोर्ट्स के प्रति जागरूक किया है. साइना की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. उन पर बनी बायोपिक का नाम 'साइना' है जिसमें परिणीति चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है. एक्ट्रेस ने साइना के किरदार को स्क्रीन पर बखूबी दर्शाया है. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म 26 मार्च 2021 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को अमोल गुप्ता ने डॉयरेक्ट किया था.

सरदार उधम (Sardar Udham)

'सरदार उधम' इस साल की सुपर हिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में थे.सरदार उधम स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह पर बनी बायोपिक है. इस फिल्म में उनके देश भक्ति के जज्बे को दिखाया गया है.

शेरशाह (Shershah)

शेरशाह भी देश भक्ति की फिल्म है. इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा के देश प्रेम और उनकी निजी जिंदगी को दर्शाया गया है. फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है. वहीं उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा का किरदार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने निभाया था.

द बिग बुल (the big bull)

'द बिग बुल' फाइनेंस थ्रिलर मूवी है जो स्टॉक ब्रॉकर हर्शद मेहता (Harshad Mehta) के जीवन पर बनाई गई है. इस फिल्म में एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हर्शद मेहता का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ इलियान डिक्रूज, राम कपूर, सौरभ शुक्ला समेत कई कलाकार थे. कोरोना की वजह से फिल्म को सिनेमाघरों की बजाय डिज्नी हॉट स्टार पर रिलीज किया गया. ये फिल्म 8 अप्रैल 2021 को रिलीज हुई थी.

Tags:    

Similar News