अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. कृषि उत्पादन समिति के चुनाव में कांग्रेस ने बाज़ी मारते हुए भाजपा को एक सीट पर समेट दिया है. गुजराती समाचार चैंनल टीवी 9 गुजराती की खबर के मुताबिक, गांधीनगर के मानस कृषि उत्पादन समिति के उपचुनाव में विपक्षी कांग्रेस ने तीन सीटों पर कामयाबी पायी है जबकि बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिली है.
गौरतलब है कि गुजरात में इस वर्ष के अंत तक चुनाव होना संभावित है.मडी समिति के चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने से कांग्रेस के हौसले बुलंदी पर हैं.इससे पहले गुजरात से राज्यसभा की सीटो पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने तमाम अवरोधों के बीच जीत दर्ज कर कांग्रेस कार्यकर्ताओ में जोश भर दिया था.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर उनकी सभाओ में काफी भीड़ उमड़ी,राहुल गांधी ने अपने चुनाव आभियान की शुरुआत द्वारिका से शुरू किया था,राहुल के दौरे के अवसर पर पाटीदार आन्दोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भी राहुल के स्वागत का टवीट करके कांग्रेस को समर्थन देने की उम्मीदों को बल दे दिया है.