रेप के आरपों के चलते BJP प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफ़ा

मेरे राजनीतिक जीवन को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। मुझ पर आरोप लगाने वाली युवती इस समय अंडरग्राउंड है।

Update: 2018-07-14 04:27 GMT
अहमदाबाद : गुजरात भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जयंती भानुशाली ने इस्तीफा दे दिया है। इस आशय का पत्र लिखते हुए उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष जीतू वाघाणी से अनुरोध किया है कि सूरत की युवती द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों से जब तक वे निर्दोष साबित नहीं होते, तब तक उन्हें पार्टी की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए।
अपने पत्र में भानुशाली ने कहा है कि सूरत में किसी युवती के आवेदन के आधार पर ऐसा लगता है कि मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। मेरे परिवार पर भी बेबुनियाद आरोप लगाया गया है। मेरे राजनीतिक जीवन को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। मुझ पर आरोप लगाने वाली युवती इस समय अंडरग्राउंड है।
क्या है मामला?
शिकायत दर्ज कराने के बाद अंडरग्राउंड हुई मनीषा का कहना था कि उसके खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई गई है, उसके पीछे जयंती भानुशाली का ही हाथ है। वह भानुशाली के साथ निकट संबंध का भी दावा करती है। दोनों ने अपनी मर्जी से अलग होने का फैसला किया, पर लेन-देन के मामले पर विवाद हो गया। इसमें भानुशाली के भतीजे सुनील के साथ भी मनीषा के संबंध के बारे में खुलासा हुआ है। मनीषा गोस्वामी वापी के चला में रहती है। इस मामले में उसके पति का नाम भी सामने आया है। मनीषा ने भानुशाली के भतीजे सुनील वसंतभाई भानुशाली को हॉस्पिटल के पास कच्छी भवन में मिलने के लिए बुलाया। सुनील जैसे ही कच्छी भवन में मनीषा के कमरे में पहुंचे, तब उस पर बेहोशी की दवा का स्प्रे किया गया। वे वहीं बेहोश हो गए। इसके बाद मनीषा ने सुनील का अश्लील वीडियो बना लिया।

Similar News