गुजरात में 99 के फेर से निकली बीजेपी, 100 विधायकों का आंकड़ा किया पूरा
अब गुजरात में बीजेपी ने 100 विधायकों का आंकड़ा पूरा कर लिया है..;
नई दिल्ली : गुजरात में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार की वापसी हो गई है लेकिन बीजेपी को सिर्फ 99 सीटों से संतोष करना पड़ा था। जिसको लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधा था। लेकिन अब गुजरात में बीजेपी ने 100 विधायकों का आंकड़ा पूरा कर लिया है और इसके साथ ही पार्टी 99 के फेर से भी निकल गई है। क्योंकि एक निर्दलीय विधायक ने बिना शर्त समर्थन दे दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दरअसल लुनावाडा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतने वाले विधायक रतन सिंह साठौड़ ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है। रतन सिंह ने अपने समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल के पास भी भेज दी है। रतन सिंह के इस समर्थन से बीजेपी के विधायकों की संख्या 100 पर पहुंच गई।
रतन सिंह ने बिना शर्त बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है। रतन सिंह को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। जिसके बाद लुनावाडा से रतन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। लेकिन पार्टी की इस कार्रवाई का उनपर कोई असर नहीं पड़ा और वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतने में कामयाब रहे।
आपको बता दें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 99, कांग्रेस गठबंधन को 80 और 3 सीटें अन्य को मिली है। अन्य की तीन सीटों में से रत्न सिंह राठौड़ एक हैं। जबकि इससे पहले के सभी विधानसभा चुनाव में बीजेपी सौ के ऊपर विधानसभा सीटें जीतती रही है।