कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को ट्विटर पर उनकी बेटी से रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को ट्विटर पर उनकी बेटी से रेप की धमकी मिली।

Update: 2018-07-05 09:31 GMT
Priyanka Chaturvedi (File photo)
नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को ट्विटर पर धमकी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस ने आरोपी गिरीश को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांग्रेस प्रवक्ता को ट्विटर पर धमकी देने पर सख्त रुख अपनाते हुए मुंबई पुलिस को मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया था। साथ ही कहा कि धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान की जाए और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने धमकी के लिए इस्तेमाल किए गए ट्विटर अकाउंट की जानकारी ट्विटर से मांगी थी।

बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को ट्विटर पर उनकी बेटी से रेप की धमकी मिली। प्रियंका को ट्विटर पर यह धमकी 'जय श्री राम' नाम के अकाउंट और 'गिरीशके1605' ट्विटर हैंडल से मिली थी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रवक्ता को मंदसौर मामले में वायरल हो रहे एक फर्जी संदेश को लेकर धमकी दी गई।

Similar News