सपना चौधरी के इस गाने पर डांस ने मचाया धमाल, दर्शकों ने देखकर दबाई दातों तले ऊँगली

Update: 2018-08-09 13:17 GMT

सपना चौधरी अपने डांस वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे बेशक कोई नया वीडियो न लाये लेकिन उनके कई ऐसे पुराने वीडियो है जो फैंस का एंटरटेन करने के लिए काफी हैं. इनदिनों सपना चौधरी का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में एकबार फिर सपना चौधरी अपने डांस का कहर बरपा रही हैं. उनका शानदार डांस फैंस को दीवाना बना रहा है.



सपना चौधरी इस गाने में सिर पर पल्‍लू डाले हुए है और अपने खूबसूरत अंदाज में कह रही हैं 'सताया न करो...'. वे इस हरियाणवी गाने पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. सपना चौधरी ने पीले रंग का सूट पहन रखा है.

,


इस वीडियो में सपना चौधरी के डांस स्टेप्स एकदम हटकर हैं और उनका पल्लू वाला अंदाज बहुत ही दिलकश है. सपना चौधरी के डांस के साथ-साथ उनका फेस एक्‍सप्रेशन में कमाल का है. यह वीडियो सपना चौधरी के किसी स्‍टेज शो का है. भले ही यह वीडियो दो हफ्ते पुराना है लेकिन इसे बेहद पसंद किया जा रहा है.



Similar News