ये मजदूर साईकिल से बिहार जाना चाहता है, क्योंकि इसके भाई की मौत हो गई है जबकि पुलिस जाने नहीं दे रही है

Update: 2020-04-30 03:47 GMT

पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने की वजह से आवाजाही पर पूर्णत प्रतिबन्ध लगा हुआ है. जबकि आपसी कुछ मसले ऐसे सामने आते है जिसमें जाना बहुत जरूरी होता है. खासकर तब जब किसी अपने की असमय मौत हो जाए. ऐसा ही मामला हरियाणा के फरीदाबाद में सामने आया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर बिहार के 1मज़दूर को अपने भाई की मौत होने की खबर मिली जिसके चलते मजदुर ने साइकिल से ही बिहार जाने का मन बना लिया क्वयोंकि लॉकडाउन की वजह से अभी सभी वाहन रेल बगैरा बंद है. इस वजह से साइकिल से ही बिहार जाना चाहता है लेकिन पुलिस उसे जाने नहीं दे रही है.

इस बात पर फरीदाबाद के डीसीपी ने बताया कि मैंने1मज़दूर को जाने दिया क्योंकि उसके पास डेथ सर्टिफिकेट था. लेकिन बाद में2और मज़दूर आए जिनके पास कोई रिपोर्ट नहीं है इसलिए जाने नहीं दे रहें. हम बिना कारण जाने किसी को जाने की अनुमति नहीं दे सकते है. 

Tags:    

Similar News