भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुईं

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुईं

Update: 2020-08-01 04:17 GMT

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़े के मुताबिक भारत में अब कोरोना की रफ्तार बहुत तेज होती नजर आ रही है. जहाँ बीते तीन चार दिन से यकायक भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. इधर आज से अनलॉक थ्री शुरू हो गया है. जिसमें और भी कई चीजें शुरू हो गई है. 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुईं है. देश में अब #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,95,988है .जिनमें 5,65,103 सक्रिय मामले, 10,94,374 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले है. जबकि 36,511 मौतें शामिल हैं. इधर आंकड़ा अब रोज बढ़ता नजर आ रहा है. 

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल(31 जुलाई) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,93,58,659 सैंपल का टेस्ट किया गया. जिनमें से 5,25,689 सैंपल का टेस्ट कल किया गया. जिसमें भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुईं है. 

Tags:    

Similar News