पूंछिये अपने जनप्रतिनिधियों से सवाल, सांसद और विधायक जी आप कहां हो मेरी मदद करो - कमलेश 'कमल'

Update: 2021-05-15 04:22 GMT

भारत में कोरोना महामारी के दौरान एक बड़ी विचित्र बात देखने को मिली है. जहां आपके जन प्रतिनिधि कहाँ है? आपने अपने सांसद और विधायक से मिल कर सवाल कीजिये कि आप इस मौत के समय क्या कर पा रहे है. 

कोरोना वारियर के रूप में काम कर रहे कमलेश जी कमल ने आम जनता से अपील की है कि अगर कहीं बेड, ऑक्सीजन, एम्बुलैंस आदि नहीं मिल रहा है. तो जो मदद कर रहे हैं उनके साथ-साथ क्षेत्र के MP और MLA को भी मदद करने कहें. उन्हें फेसबुक, ट्विटर आदि पर tag कर व्यवस्था करने कहें. हाँ, यदि आप डरपोक हैं, तो मत कहें. 

आपको बता दें कि पूरें देश में इस समय हौसले के साथ साथ मदद की बहुत जरूरत है. देश में ५४३ लोकसभा सांसद है २५० से ज्यादा राज्यसभा सांसद है और ४१२६ विधायक है जबकि एक हजार के लगभग एमएलसी और विधान पार्षद भी है. ऐसे में सवाल है कि आप इस समय कहाँ है और मरती हुई जनता के लिए क्या कर रहे है. 


Full View


Tags:    

Similar News