Corona Update कोरोना अपडेट : देश में फिर बढ़ा रहा है कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में आए 42,909 नए मामले

Update: 2021-08-30 06:14 GMT

देश में कोरोना वायरस का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 42,909 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 380 मरीजों की मौत हुई. हालांकि बीते दिन 34,763 लोगों ठीक भी हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,27,37,939 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,38,210 मरीज पहुंच गया है. भारत में अब तक 3,19,23, 405 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी भी तक 3,76,324 एक्टिव केस मौजूद हैं.

केरल में लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद रविवार को 29,836 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40 लाख 7 हजार 408 हो गए. पि0छले एक दिन में महामारी से 75 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 20,541 पर पहुंच गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 29 अगस्त तक देशभर में 63 करोड़ 43 लाख 41 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 31.14 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आई.सी.एम.आर) के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 1 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 14.19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है.

Tags:    

Similar News