भारत में कोरोना का बढ़ता आंकड़ा, अब छब्बीस हजार पार

Update: 2020-07-10 04:19 GMT

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले 24घंटों में सर्वाधिक 26,506 नए मामले सामने आए और 475 मौतें हुईं है. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,93,802 है जिसमें 2,76,685 सक्रिय मामले, 4,95,513 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 21,604 मौतें शामिल हैं. 

भारत में कोरोना का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है. लेकिन इसको लेकर जागरूकता में अभी भी कमी महसूस नजर आ रही है. क्योंकि अगर सरकार द्वारा इसकी दी गई जानकारी के मुताबिक हम अगर अपनी जीवन चर्या बनायेंगे तभी हम कामयाब होंगें. इसको लेकर हमको मास्क का प्रयोग करें. भीड़ भाड भरे इलाकों में न जाएँ न भीड़ इकठ्ठी होने दें. बुजर्गों और बच्चों समेत अपने परिवार की सुरक्षा केलिए आप खुद जिम्मेदार है. 

आप जब खुद सुरक्षित रहेंगे तभी आपका और आपका जीवन सुरक्षित रहेगा. आखिर अहम सरकार के द्वारा लागए गये लॉक डाउन का इंतजार क्यों कर रहे है जब हम इसका पालन स्वंय क्यों नही करना शुरू कर देते है. बिना किसी जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें. बेमतलब न घूमें. कम से कम लोंगों से मिलें.

Tags:    

Similar News