Helth News: स्वास्थ पर फोकस करें, H3N2 वायरस का प्रकोप बढ़ रहा

H3N2 virus outbreak on the rise

Update: 2023-03-11 05:14 GMT

H3N2 virus outbreak on the rise: इस समय राजनीति नहीं स्वास्थ पर फोकस करने की जरूरत है. इस समय पुरे देश में H3N2 वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है/ इस रोग में मरीज वेंटिलेटर तक पहुँच रहे. इसकी लक्षण के रूप में हल्की खांसी, ज़ुकाम, गले में खरास, हल्का बुखार, साँस लेने में दिक़्क़त जैसे दिखाई देते है. 

इन जैसे लक्षण दिखने पर आप तुरंत सरकारी अस्पताल जाएं न कि प्राइवेट अस्पताल जाकर लाखों का बिल बनवाएं. क्योंकि यह बिमारी बहुत ज्यादा गंभीर स्तिथि तक यकायक मरीज को ले जाती है. तब मरीज और मरीज क्र परिजन घबरा जाते है. 

कोई दवा क्यों लिखी डॉ से पूछें ये आपका अधिकार है . इससे आप किसी अन्य अस्पताल में जाने पर पूरा बता बता सकें और मरीज को इलाज मिल सके. 

इन चीजों से बचें

-ठंडा पानी पीने से बचें

-कोल्ड ड्रिंक आदि मत पिएं

-मास्क का इस्तेमाल करें

-जो वायरस की चपेट में उसकी तकिया का कवर रोज बदलें अथवा धूप में रखें !

-वायरस इफेक्टेड व्यक्ति के पानी का गिलास अलग करें

Tags:    

Similar News