तंबाकू का फेफड़ों पर असर 5% बढ़ा- रिपोर्ट, आज है "वर्ल्ड नो टोबैको डे"

Update: 2019-05-31 05:56 GMT

तंबाकू का सेवन पूरी दुनिया में बड़ी परेशानी बनकर सामने आया है. आज वर्ल्ड नो टोबैको डे पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की थीम है ' टोबैको एंड हेल्थ.' इसका उद्देश्य है तम्बाकू सेवन से हमारे फेफड़ों पर पड़ने वाले असर के बारे में लोगों को जागरूक करना. ' इंडस हेल्थ प्लस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों के फेफड़ों पर पड़ने वाले असर में 5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

स्टडी के मुताबिक 57 फीसदी लोगों की हेल्प रिपोर्ट में पता चला है कि उनके फेफड़ों में वायु सोखने की क्षमता में कमी आई है. इस स्टडी में देश के करीब 30000 लोगों को शामिल किया गया जिनमें से करीब 24000 लोग किसी ना किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं. स्टडी में भाग लेने वाले लोगों में करीब 39 फ़ीसदी महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं. 2017- 18 में तंबाकू का सेवन करने वाले करीब 42 फ़ीसदी लोगों का वजन 65 किलो से कम पाया गया जबकि 2018- 19 में यह आंकड़ा बढ़कर 46 फीसदी हो गया. सर्वे के मुताबिक तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों की उम्र 30 से 60 साल के बीच है. यह नौकरीपेशा करने वालों की है. इस उम्र में वर्कप्लेस पर होने वाली है.  

Tags:    

Similar News