Today Top Health News : बच्चों को हो रही खांसी रुक नहीं रही है, जानिए क्या करें उपाय

Update: 2023-03-02 02:31 GMT

आज कल ख़ासी लोगो को आ रही जो 2-3 सप्ताह से अधिक रह रही जाने का नाम नहीं ले रही है। ख़ासकर उन बच्चों में और उन्मे भी उन बच्चों में जो पहले से लंग एलर्जी से पीड़ित हों उन्हे बड़ी समस्या हो रही है। ना ख़ासी का सिरप काम आ रहा ना एंटीबॉयोटिक्स दवा काम आ रही है। क्या ये कोई नया वायरस आया हुआ है ?

आज कल मौसम में यकायक बदलाब से ठंडा गरम खाने से बहुत दिक्कत आ रही जिससे लोगों में ही नहीं बच्चों में खांसी की बहुत समस्या हो रही है। आए दिन बच्चे खाँसते खाँसते उल्टियाँ तक कर रहे है। 

इसको लेकर कई लोग अपनी अपनी समस्या से पीड़ित है। और बता रहे है कि मुझे एक सप्ताह से लगातार खांसी या रही है। इसको लेकर कई दवाएं खा रहे है। 

वहीं दवा के लिए कई सीनियर डॉ कफील से हुई बातचीत के मुताबिक इनहेलर और नेबुलाइजेशन से थोड़ी राहत मिलती है। इसे प्रयोग करके आप अपनी खांसी में लाभ ले सकते है। अभी एंटीबायोटिक्स दवा और कफ सिरप काम नहीं कर रहा है। 

Tags:    

Similar News